विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

दुनिया के सबसे अमीर फिल्म एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ एक एक्टर, जानें कौन है ये सुपरस्टार

दुनिया के सबसे अमीर सितारों की टॉप 10 की लिस्ट में भारत का सिर्फ एक ही एक्टर जगह बना पाया है. एसक्वायर की 2025 की दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट...

दुनिया के सबसे अमीर फिल्म एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ एक एक्टर, जानें कौन है ये सुपरस्टार
एसक्वायर की सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय एक्टर
नई दिल्ली:

किस सितारे के पास कितना पैसा है? उसके पास कितनी गाड़ियां और बंगले हैं? पसंदीदा सुपरस्टार की नेटवर्थ कितनी है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो फैन्स के जेहन में हमेशा कौंधते रहते हैं. फिर सिनेमा की चमक-दमक और एक्टर्स की शोहरत हमेशा फैन्स का ध्यान खींचती रही है, लेकिन कुछ सितारे सिर्फ फिल्म ही नहीं अपने अपने निवेश के हुनर की वजह से भी अरबों के मालिक बन चुके हैं. एसक्वायर की 2025 की दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने चौथा स्थान हासिल किया है. उनकी कुल संपत्ति 876.5 मिलियन डॉलर (लगभग 7400 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें हॉलीवुड के कई दिग्गजों से आगे ले जाती है.

एसक्वायर की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने, जिनकी संपत्ति 1.49 बिलियन डॉलर है. वह न केवल ‘टर्मिनेटर' जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि रियल एस्टेट और निवेश फर्म में हिस्सेदारी के कारण उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. दूसरे स्थान पर हैं ड्वेन ‘द रॉक' जॉनसन, जिनकी संपत्ति 1.19 बिलियन डॉलर है. उनका टकीला ब्रांड ‘टेरेमाना' और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में उनकी कमाई का बड़ा स्रोत हैं. तीसरे स्थान पर टॉम क्रूज हैं, जिनकी संपत्ति 891 मिलियन डॉलर है. 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'टॉप गन' जैसी फिल्मों ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा बनाया है.

शाहरुख खान, जिन्हें किंग खान' के नाम से जाना जाता है, ने पठान और जवान जैसी फिल्मों के साथ 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम और अन्य व्यावसायिक निवेशों से आता है. सूची में पांचवें स्थान पर जॉर्ज क्लूनी (742.8 मिलियन डॉलर) और छठे स्थान पर रॉबर्ट डी नीरो (735.35 मिलियन डॉलर) हैं.

ब्रैड पिट, जैक निकोलसन, टॉम हैंक्स और जैकी चैन भी सूची में शामिल हैं. जैकी चैन ने अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्मों और सिनेमा हॉल की चेन से 557 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनाई है. शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म किंग की शूटिंग जून 2025 में शुरू करने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com