बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो एक्टिंग के अलावा अपने अन्य पेशे के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपने अच्छे खासे पेशे को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आए हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उस कलाकार से रूबरू करवा रहे हैं जो एक्टिंग के अलावा अपने अन्य पेशे को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. यह कलाकार कोई और नहीं बल्कि साल 1995 में आई फिल्म त्रिमूर्ति के खतरनाक विलेन कोका सिंह हैं.
कोका सिंह के किरदार को दिग्गज अभिनेता मोहन अगाशे ने किया है. फिल्म त्रिमूर्ति में उनका लुक काफी खतरनाक था. मोहन अगाशे बॉलीवुड के वरिष्ट और शानदार कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक कलाकार के अलावा मोहन अगाशे डॉक्टर भी हैं. वह एक मशहूर मनोचिकित्सक हैं. मोहन अगाशे 75 साल के हैं और पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी मनोचिकित्सा की पढ़ाई पुणे के बीबी जे मेडिकल कॉलेज से की है.
मोहन अगाशे मनोचिकित्सा एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं वह बीजे मेडिकल कॉलेज और पुणे में ससून अस्पताल में मनोचिकित्सा में प्रोफेसर भी रह चुके हैं. मोहन अगाशे भले डॉक्टर बन गए हों, लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक रहा है. यही वजह है जो उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की. वह अब तक बॉलीवुड की फिल्मों में कई किरदार कर चुके हैं. बीते दिनों मोहन अगाशे अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने मिनिस्टर लालजी भगत का रोल किया था.
काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं