लंबे समय बाद एक बार फिर से बॉलीवुड की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है. यह सब अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान की वजह से हुआ है. यह फिल्म भारत की नहीं बल्कि विदेशियों का भी सिनेमाघरों में दिल जीत रही है. यही वजह है कि महज तीन दिन में ही फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब शाहरुख खान की इस फिल्म की चर्चा फ्रांसी मीडिया में भी हो रही है. फांस की मीडिया में भारत के अंदर फिल्म पठान को लेकर सिनेप्रेमियों को क्रेज दिखाया गया है.
शाहरुख खान के फैन क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फ्रांस के चैनल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में चैनल किंग खान की फिल्म पठान के भारत में क्रिज दिखाते हुए नजर आ रहा है. साथ ही उस पक्ष को भी दिखाया गया है जब इस फिल्म का कुछ संगठन के बायकॉट किया है. बावजूद इसके फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस वीडियो के साथ शाहरुख खान के फैन क्लब ने जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, 'यह एक फ्रांसीसी समाचार शो Le 1245 सीन है, जहां उन्होंने पठान शाहरुख खान के ग्लोबल सुपरस्टारडम के बारे में बात की.'
MAN OF THE DAY — SHAH RUKH KHAN@iamsrk was featured on a French News show Le 1245 where they talked about #Pathaan, his global superstardom, and how the love of his FANs trumps hate. 🖤✨#ShahRukhKhan #SRK@yrf #YRF50 pic.twitter.com/7KzAty31XM
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2023
आपको बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. जहां चार साल बाद फैंस का शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो गया है तो वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ता दिख रहा है. इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके चलते फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. वहीं लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं