विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

शाहरुख खान की 'जवान' की शूटिंग पूरी होते ही फैन्स का हंगामा, पोस्टर से अंडरवाटर शूटिंग तक की फोटो वायरल

Jawan Wraps Up: शाहरुख खान की जवान की शूटिंग पूरी होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है. कोई अंडरवाटर शूट की बात कह रहा है तो किसी ने खुद ही पोस्टर बनाकर शेयर कर दिया है.

शाहरुख खान की 'जवान' की शूटिंग पूरी होते ही फैन्स का हंगामा, पोस्टर से अंडरवाटर शूटिंग तक की फोटो वायरल
जवान की शूटिंग खत्म: शाहरुख खान की जवान का फैन्स ने यूं बनाया पोस्टर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की जवान की शूटिंग पूरी हो गई है. 30 मार्च को फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है. अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही फैन्स को फिल्म 2 जून को ही रिलीज होने की पूरी उम्मीद जग गई है. सोशल मीडिया पर जवान हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और शाहरुख खान के फैन्स की जवान को लेकर दीवानगी देखते ही बन रही है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स जवान को लेकर कई तरह की बातें बता रहे हैं. यही नहीं, कुछ फैन्स तो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और बता रहगे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म के लिए अंडरवाटर भी शूटिंग हुई है. इसके वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं. 

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फैन्स का जबरदस्त प्यार इस फिल्म को मिला. फिल्म ने दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख खान की पठान की कामयाबी और जवान के जोरदार टीजर ने फैन्स में जबरदस्त जोश भर दिया है. इसी वजह से वह बहुत ही बेसब्री के साथ जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिर जवान को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं जो साउथ के नामी डायरेक्टर हैं. इससे पहले वह बिजिल और मर्सल जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. 

शाहरुख खान की जवान एक पैन इंडियन फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपती जैसे साउथ के दिग्गज सितारे भी हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि फिल्म में अब संजय दत्त अहम किरदार में नजर आ सकते हैं . इस तरह इस बिग बजट फिल्म को शानदार बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. फिर ऊपर से शाहरुख खान के लुक के तो क्या कहने.

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com