शाहरुख खान की जवान की शूटिंग पूरी हो गई है. 30 मार्च को फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है. अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही फैन्स को फिल्म 2 जून को ही रिलीज होने की पूरी उम्मीद जग गई है. सोशल मीडिया पर जवान हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और शाहरुख खान के फैन्स की जवान को लेकर दीवानगी देखते ही बन रही है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स जवान को लेकर कई तरह की बातें बता रहे हैं. यही नहीं, कुछ फैन्स तो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और बता रहगे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म के लिए अंडरवाटर भी शूटिंग हुई है. इसके वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं.
#Jawan pure Masss on the way... Get ready guyspic.twitter.com/YvdArLwpte
— Harsh Mishra.. (@iamharsh55) March 30, 2023
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फैन्स का जबरदस्त प्यार इस फिल्म को मिला. फिल्म ने दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख खान की पठान की कामयाबी और जवान के जोरदार टीजर ने फैन्स में जबरदस्त जोश भर दिया है. इसी वजह से वह बहुत ही बेसब्री के साथ जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिर जवान को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं जो साउथ के नामी डायरेक्टर हैं. इससे पहले वह बिजिल और मर्सल जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
#MASSIVE
— AJ (@theunknwnsrkian) March 29, 2023
Team #Jawan is shooting an UNDERWATER SEQUENCE
The sequence is choreographed by #SunilRodrigues(ROD)
Have attached some pics and video from todays shoot#Jawaan #ShahRukhKhan𓀠 #SRK𓃵 #ShahRukhKhan #SRK #Atlee #Pathaan #Pathan #VijaySethupathi #Nayanthara #Dunki pic.twitter.com/pbbHq7X5ch
शाहरुख खान की जवान एक पैन इंडियन फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपती जैसे साउथ के दिग्गज सितारे भी हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि फिल्म में अब संजय दत्त अहम किरदार में नजर आ सकते हैं . इस तरह इस बिग बजट फिल्म को शानदार बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. फिर ऊपर से शाहरुख खान के लुक के तो क्या कहने.
अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं