
अभिनेत्री शबाना आजमी ने साल 1984 में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर से शादी रचाई थी, जबकि गीतकार पहले से ही शादीशुदा थे. जावेद ने पहली शादी हनी ईरानी से की थी और इस शादी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं, लेकिन शबाना से उन्हें एक भी बच्चा नहीं है. शबाना से शादी करने से पहले ही जावेद का पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक हो गया था. इसके बाद से शबाना पर जावेद की पहली शादी तोड़ने के खूब आरोप लगे थे और आज भी एक्ट्रेस यह दंश झेल रही हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है.
शबाना आजमी ने छीना हक?
शबाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बोला है. शबाना ने कहा, 'मैं एक फेमिनिस्ट मॉडल रह चुकी हूं, मैं कुछ ऐसा कर बैठी, जो मेरी समझ से परे था, ऐसा लग रहा था जो कुछ भी कर रही थी, अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत के हक और उसकी खुशी पर कब्जा कर रही थी, जो लोग महिलाओं के पक्ष में थे, उनके लिए मेरा ऐसा करना गलत था, लेकिन मैंने सोचा अगर उन बातों का भी खुलासा किया जाए, जिसकी वजह से यह सब हुआ, तो यह जानकर दोनों परिवारों को धक्का लगेगा, मेरे लिए उस वक्त चुप रहना ही बेहतर था और यह एक समझदारी का फैसला था, मुझपर कईयों ने कीचड़ उछाला, लेकिन बाद में यह सब शांत हो गया'.
पहली पत्नी संग कैसा था जावेद अख्तर का रिश्ता ?
शबाना आजमी ने इस पर भी बात की कि जावेद अख्तर का उनकी पहली पत्नी से कैसा रिश्ता था. दिग्गज अदाकारा ने बताया, 'मैं और हनी काफी अच्छे से रहते हैं, हमारे बीच एक हेल्दी रिलेशन है'. एक्ट्रेस ने बताया, 'ऐसा इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि इस पर किसी ने उंगली नहीं उठाई और इसका श्रेय मुझे, जावेद और हनी को जाता है, हम तीनों का बॉन्ड इतना मजबूत रहा कि कभी किसी पर आंच नहीं आने दी'. गौरतलब है कि गीतकार की पूरी फैमिली आज एक ही छत के नीचे खुशी-खुशी रहती हैं. जावेद के दोनों बच्चे फरहान और जोया भी शबाना को बच्चों की कमी का एहसास नहीं होने देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं