विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

Satyamev Jayate Trailer: Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन-सीटीमार डायलॉग्स की डबल डोज है 'सत्यमेव जयते'

'सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' एक्शन से भरपूर फिल्म है.

Satyamev Jayate Trailer: Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन-सीटीमार डायलॉग्स की डबल डोज है 'सत्यमेव जयते'
सत्यमेव जयते ट्रेलरः जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी का धमाकेदार अंदाज
नई दिल्ली: 'सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' एक्शन से भरपूर फिल्म है, और इसके डायलॉग भी सीटीमार हैं. 'सत्यमेव जयते' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर मारधाड़ से भरपूर और जबरदस्त डायलॉग्स वाला है. इस ट्रेलर में मनोज वाजपेयी भी नजर आ रहे हैं, और वे पुलिस अफसर के रोल में हैं. 'सत्यमेव जयते' को  टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेंमेंट के निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है.

मोरनी की तरह नाचीं भोजपुरी की 'बेबी डॉल', 'भीग रही है बारिश में, और आग लगी है पानी में' गाने पर किया Rain Dance



आम्रपाली दुबे और पवन सिंह को 'शेर सिंह' की वजह से करना पड़ेगा रोमांस, 'राते दिया बुताके' की जोड़ी धमाके लिए तैयार

'सत्यमेव जयते' में एक्शन सीन्स की भरमार है तो इसके साथ ही इसके डायलॉग्स भी बहुत जोरदार हैं. जैसेः 'अब तुझे ऐसी मौत मारूंगा, तू इस जन्म में जलेगा, लेकिन दर्द अगले जन्म तक चलेगा.' 'छोटी मछली बहुत पकड़, अब मगरमच्छ पकड़ने की बारी है.' 'कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून के हाथों को होता है.' 'जिन्हें खाकी पहनने का हक नहीं, उन्हें खाक में मिलने की कसम खाई है.' रोकूंगा भी, और ठोकूंगा भी.'

लाइफ के सबसे बड़े सॉन्ग की खुशी में डूबे थे रणवीर सिंह, तभी डायरेक्टर बोले- बहुत खर्चा कर रहा हूं तेरे पे...और फिर

'सत्यमेव जयते' में जॉन और मनोज के अलावा आयशा शर्मा और अमृता खनवलकर भी हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, "सत्यमेव जयते पूरी तरह से कॉमर्शियल फिल्म है." जबकि मनोज वाजपेयी फिल्म के बारे में कहते हैं, "हर शुक्रवार को इंडस्ट्री में लोग बदल जाते हैं लेकिन जॉन हमेशा ही एक से रहते हैं." 'सत्यमेव जयते' को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है.

सुशांत सिंह राजपूत ने सलमान और आमिर को पछाड़ा, चांद पर खरीद लिया प्लॉट- ये रहा सबूत

दिलचस्प यह है कि जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की इससे पहले रिलीज हुई दोनों फिल्में देशभक्ति के जज्बे से लबरेज थीं. जॉन अब्राहम की 'परमाणु' रिलीज हुई थी तो मनोज वाजपेयी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'अय्यारी' में नजर आए थे.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com