विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2021

Sardar Udham Review: जानें कैसी है विक्की कौशल और शूजित सरकार की 'सरदार उधम'

Sardar Udham Review: अमेजन प्राइम की फिल्म 'सरदार उधम' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विक्की कौशल और बनिता संधू लीड रोल में हैं जबकि शूजित सरकार ने इसे डायरेक्ट किया है.

जानें कैसी है अमेजन प्राइम फिल्म 'सरदार उधम'

नई दिल्ली:

Sardar Udham Review: अमेजन प्राइम की फिल्म 'सरदार उधम' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विक्की कौशल और बनिता संधू लीड रोल में हैं जबकि शूजित सरकार ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म जांबाज देशभक्त सरदार उधम सिंह को लेकर है. लेकिन 'सरदार उधम' फिल्म बांधकर रखने में असफल रहती है. फिल्म की लंबाई और धीमी गति इसे कमजोर बनाती है और डायरेक्शन की वजह से भी फिल्म चूक जाती है. 

'सरकार उधम' की कहानी
सरदार उधम की कहानी शेर सिंह यानी उधम सिंह की है. जिसे जलियांवाला हत्यकांड का बदला लेना है. 1919 के जलियांवाला हत्याकांड के लिए पंजाब का पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकेल ओ'ड्वायर जिम्मेदार है. उधम सिंह को उसे मौत के घाट उतारना है. उधम ऐसा खुलेआम कर देता है. इस तरह फिल्म की कहानी उधम सिंह के चारों बुनी गई है. शुरुआत में ही उधम किस तरह ओ ड्वायर को मार देता है. इसे दिखाया गया है और उसके बाद फिल्म बैकग्राउंड और वर्तमान में चलती रहती है. 

डायरेक्शन
शूजित सरकार का फिल्म बनाने का अपना एक स्टाइल रहा है. वह स्टाइल उनका यहां भी नजर आता है. कहानी प्रेजेंट और पास्ट में चलती रहती है. लेकिन फिल्म की रफ्तार तंग करती है. फिल्म बहुत धीमी है. इस वजह से फिल्म कहीं भी कनेक्ट करने में असफल रहती है और कई मौकों पर उकताऊ हो जाती है. 

एक्टिंग की बात
विक्की कौशल ने फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभाया है. विक्की की एक्टिंग ठीक ही है. लेकिन कई सीन्स में उनके एक्सप्रेशंस काफी सपाट हो जाते हैं और वह उस तरह के भाव नहीं व्यक्त कर पाते, जैसी उनसे अपेक्षा थी. बनिता संधू ने ठीक-ठाक काम किया है. 

रेटिंग: 3 स्टार
डायरेक्टर: शूजित सरकार
कलाकार: विक्की कौशल और बनिता संधू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com