विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

Sara Ali Khan ने परफॉर्मेंस से मचाया धमाल, 'हुस्न है सुहाना' सॉन्ग पर यूं किया जमकर डांस- देखें Video

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाकर रख दिया. खास बात तो यह है कि डांस के दौरान एक्ट्रेस के अलग-अलग अवतार भी देखने को मिले.

Sara Ali Khan ने परफॉर्मेंस से मचाया धमाल, 'हुस्न है सुहाना' सॉन्ग पर यूं किया जमकर डांस- देखें Video
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 'हुस्न है सुहाना' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सारा अली खान अपने अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर भी अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाकर रख दिया. खास बात तो यह है कि डांस के दौरान एक्ट्रेस के अलग-अलग अवतार भी देखने को मिले. परफॉर्मेंस से जुड़े इस वीडियो को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने वीडियो में हुस्न है सुहाना सॉन्ग पर धमाकेदार अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उनका डांस तो कमाल का लग ही रहा है, साथ ही वह अपने अंदाज से भी सबका दिल जीतती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के वीडियो को लेकर फैंस ने तो तारीफों के पुल बांधे ही, साथ ही बॉलीवु़ड एक्टर वरुण धवन भई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. वरुण धवन ने सारा अली खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "समझ आ गया..." इसके अलावा एक्ट्रेस का एक और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह खूबसूरत अंदाज में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में सारा अली खान ने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी. इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस धनुष और अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी. बता दें कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' के जरिए डेब्यू किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com