बॉलीवुड में कुछ ही दिनों में अपनी खास जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सारा अली खान फिल्मों में तो एक्टिव हैं ही, इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय देखा जाता है. सारा अपने मजेदार वीडियोज भी फैन्स संग साझा करती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने एक अपना लेटेस्ट वीडियो एक बार फिर शेयर कर दिया है, जिस पर कि फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो में सारा अली खान को जया बच्चन के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो में सारा अली खान ने अपने कॉफी मिलने से पहले और बाद के दो मूड दिखाए हैं. सबसे पहले सारा अली खान स्टूडियो के अंदर अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बड़े ही अदब और प्यार से 'बाहों में चले आओ' गाने पर डांस करती नजर आती हैं. इसमें सारा की अदाएं देखने लायक हैं. इसके तरंत बाद सारा सड़क पर अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ 'टिंकू जिया' पर टपोरी डांस करते हुए देखी जाती हैं. सारा का ये दोनों ही रूप उनके फैन्स को भी भा रहा है और वे इस पर कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. सारा के इस वीडियो को देख पता चलता है कि वे कॉफी लवर हैं और कॉफी मिलते ही उनका मूड हैप्पी हो जाता है.
सारा अली खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "अपीयरेंस vs रियलिटी का मोस्ट एक्यूरेट वर्जन. वाइल्ड और क्रेजी हमारी मानिसकता होती है". इस वीडियो पर यूजर्स भी ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये लड़की पागल है". गौरतलब है आखिरी बार सारा अली खान को अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में देखा गया था. यह फिल्म लोगों को पसंद आई थी.
VIDEO: ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं