
होली पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने गुलाल उड़ाते हुए शेयर किया किया Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिर से इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैन्स को अलग अंदाज में हैप्पी होली कहती नजर आ रही हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन भी दे रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें
VIDEO: भाई के ना मिलने पर परेशान हुईं सारा अली खान, चिल्ला-चिल्लाकर बुलाती रहीं 'इब्राहिम इब्राहिम'
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सारा-विक्की की फिल्म ने की तूफानी कमाई, संडे को कमा लिए इतने करोड़
सारा अली खान के 'नमस्ते दर्शकों' की लड़की ने की ऐसी मिमिक्री, रिएक्शन दिए बना नहीं रह पाईं 'जरा हटके जरा बचके' एक्ट्रेस
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस वीडियो में गुलाल उड़ाते हुए फैन्स को हैप्पी होली कहती नजर आ रही हैं. वीडियो में सारा का लुक देखने लायक है. वह व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. सारा अली खान के इस कैप्शन के बाद कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. कुछ ही देर में तस्वीरों पर ढ़ाई लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'कुली नंबर वन' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है. इससे इतर सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था.