
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन में एक्टर अकसर अपने पुराने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आ जाती हैं. अब लॉकडाउन (Lockdown) में एक्ट्रेस को अपने कॉलेज की खूब याद सता रही है. इसलिए सारा अली खान (Sara Ali Khan Photo) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना ग्रेजुएशन का फोटो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लू कलर के कॉन्वोकेशन गाउन में नजर आ रही हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कैप्शन में लिखा, "चार साल पहले." बता दें, एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. वहीं, सारा अली खान ने हाल ही में अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस के ये बचपन के फोटो फैन्स को भी खूब पसंद आए थे.
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan Instagram) जल्द ही 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी, जिसमें अक्षय कुमार और धनुष उनके साथ अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं