बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को बॉलीवुड में फिल्मों के कई ऑफर आने लगे हैं. इतना ही नहीं, फिल्मफेयर (Filmfare) मैगजीन के कवर फोटो के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) की शानदार फोटो आई, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. सारा अली खान ने किसी खाली मैदान में अफ्रीकी मॉडल के साथ फोटो क्लिक करवाई. फोटो में कुछ ऐसा दिखाई दे रहा कि आखिर इतना लंबा आदमी कैसे है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. जिसका खुलासा खुद फिल्मफेयर (Filmfare) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए दे दिया. वीडियो सिर्फ 10 सेकेंड का है, लेकिन जब यह वीडियो पूरा देखेंगे तो समझ आएगा आखिर इसके पीछे की क्या सच्चाई थी.
कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव ने पूछा ऐसा सवाल, पोल पर चढ़ गए कार्तिक आर्यन और फिर...- देखें Video
If looks could kill... #SaraAliKhan is an absolute stunner in this new still from our latest cover shoot.
— Filmfare (@filmfare) February 26, 2019
Watch this space for more exclusive pictures from the shoot. pic.twitter.com/HezQdrRuqA
फोटोग्राफर ने जो ट्रिक अपनाई है, वह बेहद आसान है. इसे आप अपने कैमरे से भी इस तरह की तस्वीर खींच सकते हैं. सारा अली खान सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं जबकि अफ्रीकी मॉडल पीछे से जम्प लगा रहा है. जम्प लगाते वक्त फोटोग्राफर ने ट्रिक अपनाते हुए ऐसी टाइमिंग के साथ फोटो क्लिक किया ऐसा लगा मानो वह मॉडल इतना लंबा है. हालांकि सच्चाई तो कुछ और ही है. फिलहाल सारा अली खान की यह फोटो खूब वायरल हुई है. सारा अली खान की पॉपुलैरिटी बेहद बढ़ गई हैं. पिछले साल 'केदारनाथ' फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने 'सिंबा' फिल्म से भी काफी धमाल मचाया.
Here's a sneak peek of what went behind the scenes of Sara Ali Khan's #Filmfare cover shoot. pic.twitter.com/SGqLNjkBaT
— Filmfare (@filmfare) February 27, 2019
अभिनंदन की बहादुरी पर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट, लिखा- अमेरिकी हैरान हैं कि...
अब एक और फिल्म सारा अली खान को मिल गई है, जिसमें वह अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. जी हां, इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ 'लव आज कल' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) साथ दिखाई देंगे. 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) 10 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आए थे. अब सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस फिल्म में एंट्री करेंगी और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म के सोनू संग काम करने का सपना पूरा करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं