सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस फिटनेस के मामले में भी हमेशा एक्टिव नजर आती हैं. उनके फोटो हों या वीडियो, सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस वीडियो में सारा अली खान फुल डेडिकेशन के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी नजर आ रहे हैं. दोनों भाई-बहन का यह वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 85 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों भाई-बहन साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. जहां सारा अली खान येलो टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं तो वहीं इब्राहिम अली खान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. भाई-बहन के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान अकसर अपने छोटे भाई के साथ फोटो और वीडियो साझा करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' (Coolie No. 1) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान 'अतरंगी रे' में भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे. इससे पहले सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आजकल' में नजर आई थीं. वहीं, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बात करें तो वह फिल्मों से दूर रहने के बाद भी अपने अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. इब्राहिम टिकटॉक के जरिए फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं