विज्ञापन
This Article is From May 21, 2018

बायोपिक पर बोलीं सानिया मिर्जा, दिए प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों के जवाब

बायोपिक से जुड़े सवाल पर सानिया मिर्जा बोलीं, "नहीं, अभी तक नहीं..निश्चित रूप से इस बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ है."

बायोपिक पर बोलीं सानिया मिर्जा, दिए प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों के जवाब
शोएब मलिक और सोनिया मिर्जा का निकाह 2010 में हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बायोपिक पर अभी कुछ आधिकारिक नहीं: सानिया मिर्जा
प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहीं टेनिस स्टार
होने वाले बच्चे को शोएब-सानिया देंगे मिर्जा-मलिक सरनेम
नई दिल्ली: बायोपिक फिल्मों का चलन बॉलीवुड में हमेशा से हिट रहा है. बात महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक की हो या मिल्खा सिंह की. दर्शकों ने इन फिल्मों को हाथों-हाथ लिया और टिकिट खिड़की पर इन्हें कामयाबी मिली. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक पर काम कर रही हैं. उधर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बायोपिक के चर्चे भी गर्म हैं. इस बारे में सानिया मिर्जा का कहना है कि उनके जीवन पर बायोपिक बनने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. खबरें गर्म है कि उनके जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है और ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शेट्टी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. 

फराह खान की व्हीलचेयर पर इस एक्ट्रेस ने खिंचवाई फोटो, तो सानिया मिर्जा ने किया सवाल, 'व्हीलचेयर है या राजगद्दी?'
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

इस बारे में पूछने पर सानिया ने बताया, "नहीं, अभी तक नहीं..निश्चित रूप से इस बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ है." 

प्रेग्‍नेंट हैं सानिया मिर्जा, इस तरह शेयर की गुड न्‍यूज

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया इस समय गर्भवती हैं. दोनों ने अपने बच्चे को मिर्जा-मलिक सरनेम देने का फैसला किया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते और वह जिस मुकाम पर हैं, उसे ध्यान में रखकर उन्होंने यह फैसला लिया है. वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां दो लड़कियां हैं और उनके माता-पिता ने कभी भी भेदभाव नहीं किया. उनके पति भी सानिया की इस सोच से राजी हैं. 
 
 

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

सानिया ने कहा कि चाहे बेटा हो या बेटी हो, उन्हें उसके नाम के साथ ये दोनों सरनेम 'मिर्जा-मलिक' जोड़कर गर्व महसूस होगा. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com