
'सनम बेवफा' की चांदनी की बेटी हो गई हैं बड़ी और खूबसूरत
31 साल पहले फिल्म 'सनम बेवफा' में सलमान खान की हीरोइन बनकर चांदनी उर्फ नवोदिता शर्मा लाखों दिलों की धड़कन बन गई थीं. उनकी खूबसूरती और अभिनय से लोग खासा इम्प्रेस हुए थे, लेकिन दुख की बात यह रही कि एक्ट्रेस को ज्यादा फिल्मों में दर्शक देख नहीं पाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने साल के बाद भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. आज भी चांदनी पहले की तरह खूबसूरत दिखती हैं. पर उनसे भी ज्यादा खूबसूरत उनकी बेटी हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें
'करण अर्जुन' में सलमान खान की हिरोइन ममता कुलकर्णी का बदल गया है पूरा लुक, ताजा तस्वीरें देख दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
सलमान खान को मामा बनाना चाहतीं हैं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
सलमान खान को किस कर ट्रोल हुईं शहनाज गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा-'मैं सिर्फ पॉजिटिव पर ध्यान देती हूं'
हालांकि उनकी बेटी का नाम क्या है, इस बात की जानकरी मिल नहीं पाई है, लेकिन नवोदिता शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. नवोदिता की बेटी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. उनकी जो पहली तस्वीर सामने आई है, उसमें उन्हें ग्रेजुएशन की ड्रेस में देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में वे अपनी मां नवोदिता के साथ दिखाई दे रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में उनकी बेटी को ब्लैक कलर की ड्रेस और माथे पर सजे क्राउन के साथ देखा जा सकता है. इन तीनों ही फोटोज में वे बहुत प्यारी लग रही हैं.



इसे भी देखें :एयरपोर्ट पर नजर आईं पूजा हेगड़े