विज्ञापन

एक्ट्रेस सना खान के घर फिर गूंजी किलकारी, जानें बेटा हुआ या बेटी

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी खुशखबरी.

एक्ट्रेस सना खान के घर फिर गूंजी किलकारी, जानें बेटा हुआ या बेटी
सना खान ने बेटे को दिया जन्म
नई दिल्ली:

कभी टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान ने अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. सना ने 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी सबके साथ शेयर की. सना की पोस्ट से जानकारी मिली कि वो दोबारा एक बेटे की मां बनी हैं. इससे पहले बड़े बेटे तारिक जमील का जन्म 2023 में हुआ था. सना खान ने अपने पति और गुजरात के बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपने दूसरे बेटे के आने की अनाउंसमेंट की. कैप्शन में लिखा है, "अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स." बता दें कि बेटे का जन्म 5 जनवरी को हुआ है.

सना खान ने 21 नवंबर, 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सैयद से शादी की और 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बच्चे सैयद तारिक जमील का स्वागत किया. उन्होंने बिग बॉस में सेकंड रनर-अप के रूप में पॉपुलैरिटी हासिल की. बिग बॉस 6 (2012) के बाद वो हल्ला बोल, जय हो और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. सना ने झलक दिखला जा 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. अक्टूबर 2020 में, उन्होंने अपने इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट की.सना के फैसले से सभी हैरान थे क्योंकि उनका करियर अच्छा चल रहा था. ऐसे में इंडस्ट्री छोड़ना एक बड़ा रिस्क था हालांकि अब उनकी खुशहाल पर्सनल लाइफ देखकर लगता है कि सना का फैसला उनके लिए सही साबित हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com