विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

वही हाइट, वही पर्सनालिटी, वही स्माइल...सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल इस लड़के ने उड़ाए लोगों के होश, बोले- दूसरा जन्म लिया है

सुशांत को गए 3 साल से अधिक का समय हो चला है, लेकिन फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके हमशक्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू उनकी तरह लगता है. इस लड़के को देख फैन्स हैरान रह गए हैं.

वही हाइट, वही पर्सनालिटी, वही स्माइल...सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल इस लड़के ने उड़ाए लोगों के होश, बोले- दूसरा जन्म लिया है
सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए तीन साल गुजर चुके हैं, लेकिन उनके फैन आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है. सुशांत की यादें उनके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं. वहीं जब सुशांत के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक सामने आया तो कुछ लोग सच में कंफ्यूज हो गए कि क्या सुशांत सच में वापस आ गए. सैकी पाड्या नाम के इस शक्स का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या ने ये वीडियो सुशांत की मौत के बाद जून 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सैकी का चेहरा काफी कुछ सुशांत से मिलता-जुलता है, वीडियो में कई जगह वह हूबहू सुशांत से नजर आते हैं. सैकी का ये वीडियो इंस्टाग्राम के अलावा टिक टॉक पर खूब देखा गया था. वहां इसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या के वीडियो को देख सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस ने इस पर कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सुशांत लौट आया, ऐसा लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, सुशांत की जगह तो कोई नहीं ले सकता. तीसरे ने लिखा, कमाल.. आप सच में सुशांत लग रहे हो. चौथे ने लिखा, सुशांत की याद दिला दी. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये तो सुशांत का छोटा भाई लग रहा है.

भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput Doppelganger, Sushant Singh Rajput Lookalike, Sushant Singh Rajput Clone, Sushant Singh Rajput Doppelganger Video, Sushant Singh Rajput Lookalike Viral Video, Sushant Singh Rajput Doppelganger Saqqy Padaya, Sushant Singh Rajput Lookalike Saqqy Videos, Sushant Singh Rajput Doppelganger On Instagram, Sushant Singh Rajput Duplicate Video, सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का वीडियो, सुशांत सिंह राजपूत हमशक्ल सैकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com