
पुष्पा भारतीय सिनेमा की ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हीरो दिया जिसकी फैन फॉलोइंग ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. पुष्पा आई हिट रही, पुष्पा 2 आई ब्लॉकबस्टर रही और अब पुष्पा 3 को लेकर कहा जा रहा है कि ये 2028 में रिलीज हो सकती है. 'पुष्पा: द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये के बजट में फिल्म ने 350 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म में डीएसपी का म्यूजिक था और हिट रहा था. ‘पुष्पा: द राइज' का सॉन्ग ‘ऊ अंटावा' तो खूब सुना गया और देखा भी गया. इस गाने में समांथा रुथ प्रभु नजर आईं और अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमेस्ट्री छा गई. लेकिन आप जानते हैं, ऊ अंटावा गाने के लिए समांथा पहली पसंद नहीं थी. फिर कौन
पुष्पा के ऊ अंटावा के लिए कौन थी पहली पसंद?
हाल ही में साउथ की मूवी रॉबिनहुड का प्री रिलीज इवेंट हुआ. इस फिल्म के निर्माता रवि शंकर और नवीन येरेननी हैं जिन्होंने पुष्पा भी बनाई है. इस मौके पर रवि शंकर ने बताया कि ऊ अंटावा सॉन्ग के लिए सबसे पहले केतिका शर्मा से संपर्क किया गया था. उस समय बात नहीं बन पाई, लेकिन अब केतिका को 'रॉबिनहुड' में ‘अधि धा सरप्राइज' स्पेशल सॉन्ग में मौका मिला है. रवि ने कहा, 'हमने ‘पुष्पा' के लिए केतिका से पहले संपर्क किया था, लेकिन तब यह संभव नहीं हुआ. अब 'रबिनहुड' में उनके साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.'
Initially, we considered #KetikaSharma for 'Oo Antava' in Pushpa.
— Gulte (@GulteOfficial) March 23, 2025
- Mythri Ravi at #Robinhood Pre Release Event. pic.twitter.com/hcgmXEFsXT
कौन हैं केतिका शर्मा?
केतिका शर्मा रॉबिनहुड फिल्म खे स्पेशल सॉन्ग आदि धा सरप्राइजु में नजर आई हैं. रॉबिनहुड में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं. रॉबिनहुड का निर्देशन वेंकी कुडुमलाने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसरी नवीन येरेनी और रवि शंकर हैं. केतिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं और वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. केतिका ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. केतिका ने 2021 में रोमांटिक मूवी से करियर की शुरुआत की. 2021 में ही केतिका नागा शौर्य के साथ लक्ष्य फिल्म में दिखीं. 2022 में वह रंगा रंगा वैभवंगा में भी दिखीं. 2023 में वह ब्रो फिल्म में साई दुर्गा तेज के अपॉजिट दिखीं. केतिका शर्मा ने 2024 में विजय 69 फिल्म से हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं