केतिका शर्मा का रॉबिनहुड फिल्म से स्पेशल सॉन्ग आदि धा सरप्राइजु रिलीज हो गया है. केतिका का डांस और यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रहा है. रॉबिनहुड में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं. रॉबिनहुड का निर्देशन वेंकी कुडुमलाने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसरी नवीन येरेनी और रवि शंकर हैं.