
सलमान खान की टाइगर 3 की अनसीन तस्वीर हुए वायरल
Tiger 3 Unseen pics Leaked: शाहरुख खान की पठान के बाद सलमान खान की टाइगर 3 की चर्चा जोरों पर हैं. जहां फिल्म की रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर फैंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म की रिलीज से पहले धमाकेदार सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वहीं वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस फिल्म के सीन्स का अंदाजा लगाने लग गए हैं और टाइगर 3 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 13: नई रिलीज के बावजूद सोमवार को चला 'तू झूठी मैं मक्कार' का जादू, कमाए इतने करोड़
आमिर खान के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस है 80s का हैं पॉपुलर नाम, गुस्से को लेकर चर्चा में रहने वाली आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी
समांथा रुथ प्रभु ने शेयर की खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें तो फैंस बोले- किसी राजकुमारी के जैसी लग रही हैं, देखें पोस्ट
'टाइगर 3' का कुछ हिस्सा तुर्की में फिल्माया गया है, जिसकी बीते दिनों कई तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें कुछ तस्वीरों में सलमान खान अपने फैंस के साथ भी नजर आए थे. वहीं अब नई तस्वीरों और वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह तब क्लिक की गई हैं जब सलमान खान एक्शन सीन शूट कर रहे हैं.
#SalmanKhan during on the sets of #Tiger3 shoot from #Austria! pic.twitter.com/CxPbet7WEY
— Salman Sajid Bhai Jaan (@SalmanSajidBhai) March 11, 2023
अनदेखी तस्वीरों में सलमान खान भूरे रंग की शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ तस्वीरों में वह नांव में बैठे हुए दिख रहे हैं.
I think #Tiger3 is the biggest project from #yrf. #SalmanKhan#Salman#KisiKaBhaiKisiKaJaanpic.twitter.com/cuK9jRbmMz
— Its.Nk78 (@INikhil78) March 12, 2023
इसके अलावा कुछ अन्य तस्वीरें भी देखने को मिली हैं, जिसमें सलमान खान तो नहीं लेकिन बड़े बड़े टैंक के साथ शूटिंग होती नजर आ रही है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह टाइगर 3 की लीक तस्वीरें हैं, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Leaked pic's from the set of #Tiger3 😯🔥🔥 pic.twitter.com/kirTCRFqdK
— Mustaqueem Ali (@MustaqueemAli4) March 11, 2023
बता दें, सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसमें राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश और सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म के गाने रिलीज किए गए हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं.