विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

सलमान खान ने लता मंगेशकर के लिए किया ट्वीट, बोले- आप बहुत याद आएंगी हमारी स्‍वर कोकिला

सलमान खान ने भी लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'आपकी बहुत याद आएगी स्वर कोकिला. लेकिन आपकी आवाज सदा हमारे साथ रहेगी...#RIPLataji.'

सलमान खान ने लता मंगेशकर के लिए किया ट्वीट, बोले- आप बहुत याद आएंगी हमारी स्‍वर कोकिला
सलमान खान ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

सलमान खान ने भी लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'आपकी बहुत याद आएगी स्वर कोकिला. लेकिन आपकी आवाज सदा हमारे साथ रहेगी...#RIPLataji' इस तरह उन्होंने लता मंगेशकर को याद किया है. आज लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. वह आठ जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

लता मंगेशकर को ‘सुर सम्राज्ञी', ‘स्वर कोकिला' और ‘सहस्राब्दी की आवाज' समेत कई उपनाम दिए गए. उन्हें फैन्स लता दीदी के नाम से बुलाते थे. इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर ने मराठी फिल्म ‘किती हसाल' के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु में 1942 में अपना पहला गीत रिकॉर्ड किया था. इसके 79 वर्ष बाद पिछले साल अक्टूबर में विशाल भारद्वाज ने मंगेशकर का गाया ‘ठीक नहीं लगता' गीत जारी किया था. इस गीत के बोल गुलजार ने लिखे हैं और ऐसा माना जा रहा था कि यह गीत खो गया था.


लता मंगेशकर ने यह गीत जारी होने के कुछ दिन बाद ‘पीटीआई-भाषा' से एक साक्षात्कार में कहा था, 'यह लंबी यात्रा मेरे साथ है और वह छोटी बच्ची अब भी मेरे अंदर है. वह कहीं गई नहीं है. कुछ लोग मुझे ‘सरस्वती' कहते हैं या वे कहते हैं कि मुझ पर उनकी कृपा है.'

भारत रत्‍न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, 8 जनवरी से अस्‍पताल में थीं भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com