वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” रिलीज़ के लिए तैयार है, और इस फिल्म में सलमान खान ने एक कैमियो किया है. जब वरुण से पूछा गया कि शूटिंग के दौरान सलमान से मुलाकात हुई तो उन्होंने क्या कहा? वरुण ने जवाब में कहा, “सलमान ज़्यादा बोलते कहां हैं. मिले तो बोले, ‘बेबी जॉन बड़ा हो गया.'”
वरुण के पिता डेविड धवन के साथ सलमान ने कई फिल्मों में काम किया है, और वरुण के साथ उनका एक खास रिश्ता है. इससे पहले वरुण सलमान की फिल्म “जुड़वा” के रीमेक में काम कर चुके हैं, जिसमें सलमान ने एक स्पेशल भूमिका निभाई थी. सलमान के कैमियो के बारे में एटली ने कहा, “फिल्म में हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो बॉस जैसा दिखे और महसूस हो. इसके लिए मैंने मुराद सर से बात की, और फिर सलमान का कैमियो हुआ.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं