
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अलवीरा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान की बहन के घर विराजे गणपति
गणेश भगवान के साथ दिखीं अर्पिता-अलवीरा
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Ganesh Chaturthi 2018: शिल्पा शेट्टी के घर गणपति आगमन की यूं मनीं खुशियां; संजय दत्त के घर भी विराजे गणेश- देखें Video
अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी गणपति बप्पा को अपने घरों में विराजा है. शिल्पा शेट्टी से लेकर संजय दत्त तक के घर में गणपति बप्पा को विराजा जा चुका है. बॉलीवुड के स्टार्स भी गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाते हैं.
कोरियोग्राफर और 'रेस 3' के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी अपने घर पर गणेश भगवान के अपने घर में ले आए हैं. हर साल ऋतिक रोशन, तुषार कपूर, विवेक ओबराय भी अपने-अपने घरों बप्पा को घर पर स्वागत करते हैं. इस मौके पर अक्षय कुमार ने भी सुबह-सुबह '2.0' का टीजर रिलीज किया है.



संजय दत्त के घर पर विराजे गणपति

Ganesh Chaturthi 2018: 'सुई-धागा' से अनुष्का-वरुण ने बनाए 'भगवान गणेश', Video में देखें इको फ्रेंडली गणपति बप्पा

बता दें, महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की काफी धूम रहती है और राज्य की राजधानी मुंबई में तो गणपति पर्व एक मुख्य त्योहार के तौर पर मनाया जाता है. फिर भला बॉलीवुड ‘गणपति बप्पा मोरया’ कहने से कैसे बच सकता है.
ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणेश को घर लाने, उनकी पूजा, विसर्जन और उन्हें अपने सुख-दुख के बारे में बताने से लेकर गणेशोत्सव की आड़ में स्वार्थपूर्ति जैसे कई घटनाक्रम को बॉलीवुड ने कई फिल्मों में दिलचस्प तरीके से पेश किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं