
यह शादियों का मौसम है. हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे थे. अब एक और हाई प्रोफाइल शादी हुई है. नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी कल ही जयपुर में हुई है. इस शादी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं. सलमान खान (Salman Khan) भी मुंबई से जयपुर इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह स्टेज के ऊपर ताबड़तोड़ अंदाज में डांल कर रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. तीनों स्टेज पर झूमकर डांस कर रहे हैं. लेकिन सलमान खान (Salman Khan Dance VIdeo) का तो अंदाज ही अलग है. वह सूट में पूरे दिल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वह डांस को पूरी तरह इंजॉय भी कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इसके साथ ही वह बिग बॉस 15 को भी होस्ट कर रहे हैं और वीकेंड का वार में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आते हैं. हालांकि भाईजान का फिल्मों का लाइनअप काफी बड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं