सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'भारत' (Bharat) अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में स्टारकास्ट फिल्म के प्रोमोशन में जुट गई हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' का प्रोमोशन कर रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स दोनों की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की इस तस्वीर को हजारों बार लाइक किया जा चुका है.
प्रभुदेवा के डांस को देख वरुण धवन हो गए थे हैरान, बताया- रोंगटे खड़े हो गए थे
वायरल हुई इस तस्वीर में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक साथ सीढ़ियों पर पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने तस्वीर में साड़ी पहन रखी है और सलमान खान उनको निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में सीधी-साधी लड़की की जगह 'सीढ़ी, साड़ी, लड़की' लिखा. सलमान की इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
सीढ़ी , साड़ी , लड़की #Bharat #Promotions pic.twitter.com/3En4wbz9hg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 31, 2019
टूटी जीप के साथ पंकज त्रिपाठी का किस्सा हुआ वायरल, फिल्म की टीम भी बन गई फैन
बता दें सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' (Bharat) 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी (Disha Patani), तब्बू (Tabu) जैसे चर्चित सेलेब्रिटीज भी शामिल है. इस फिल्म को अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jafar) निर्देशित कर रहे हैं. 'भारत' में सलमान खान को अलग-अलग रूपों में दिखाया जाएगा. सलमान खान की इस फिल्म का फैन्स को भी बहुत बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं