बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत कम फिल्में कीं और देखते ही देखते वह पर्दे से गायब भी हो गईं. पर्दे से गायब हुई बहुत सी एक्ट्रेस का लुक भी काफी बदल जाता है. फिर जब वह वापसी करती हैं तो बहुत से लोग उन्हें ठीक से पहचान भी नहीं पाते हैं. ऐसे ही आज हम आपको सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो जल्द एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने वाली हैं. लेकिन उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
सलमान खान की इस ऑनस्क्रीन बहन का नाम आकांक्षा मल्होत्रा है. आकांक्षा मल्होत्रा ने भाईजान के साथ फिल्म गर्व में काम किया था. फिल्म गर्व साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आकांक्षा मल्होत्रा ने सलमान खान की बहन को रोल किया था. इस रोल में आकांक्षा मल्होत्रा को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था. अब उनका पहले से काफी ज्यादा लुक बदल चुका है. आकांक्षा मल्होत्रा की लेटेस्ट तस्वीरों को देख कह सकते हैं कि उन्होंने अपने वजन को पहले से ज्यादा मेंटेन कर लिया है.
जिसके कारण वह अब पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस और खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर आकांक्षा मल्होत्रा की अक्सर तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते रहे हैं. उन्होंने गर्व के अलावा ये मोहब्बत है, ऐसा क्यों होता है ? और एलओसी जैसी फिल्मों में काम किया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकांक्षा मल्होत्रा जल्द एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. वह ओटीटी पर डेब्यू करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं