विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

अब अमेरिका और कनाडा में Da-Bangg Tour करेंगे सलमान खान, ये सेलेब्स होंगे साथ

सलमान के साथ इस यात्रा में जैकलिन फर्नाडीज, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल होंगे.

अब अमेरिका और कनाडा में Da-Bangg Tour करेंगे सलमान खान, ये सेलेब्स होंगे साथ
सलमान अब अमेरिका, कनाडा की द-बंग यात्रा करेंगे
नई दिल्ली: अपनी दबंग यात्रा के तहत लंदन, हांगकांग, ऑकलैंड और मेलबर्न में भारतीय प्रवासियों का मनोरंजन कर चुके सुपरस्टार सलमान खान अब अमेरिका और कनाडा की यात्रा करने की तैयारी में हैं. सलमान ने सोमवार को ट्वीट किया, "अमेरिका/ कनाडा .. अगली बारी तुम्हारी! आ रहे हैं हम, स्वाग के साथ (नेक्स्ट इज उस/कनाडा! स्वाग के साथ आ रहे हैं) दबंग रीलोडेड, द-बंग यात्रा."

सलमान खान ने अस्पताल में भर्ती को-एक्ट्रेस की हालत को बताया दुखद, बोले- हम करेंगे मदद...

सलमान के साथ इस यात्रा में जैकलिन फर्नाडीज, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल होंगे.

सलमान खान के सामने यह शख्स कैटरीना कैफ को कह गया ZERO, जानें वजह
इस यात्रा का पिछला पड़ाव दिसंबर 2017 में दिल्ली में था, जहां सितारे 'मुझसे शादी करोगी', 'गरम चाय की प्याली हो', 'मुन्नी बदनाम', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'स्वाग से स्वागत' जैसे गीतों पर थिरकते नजर आए थे.

'माधुरी और जैकलिन में बेस्ट कौन' विवाद में कूदे सलमान खान, बोले- मुझे गर्व है...इंजॉय करो...

आयोजकों के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा' के अभिनेता की द-बंग यात्रा 10 मार्च को काठमांडू में होने वाली थी, लेकिन नेत्रा बिक्रम चंद 'बिप्लव' के नेतृत्व वाले एक समूह से खतरे का हवाला देकर उसे स्थगित कर दिया गया था.

VIDEO: सलमान खान और कैटरीना कैफ से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com