
सलमान खान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कुछ कुछ होता है' को हुए 4 साल
करण संग दोबारा काम करना चाहते हैं सलमान
कुछ यूं मिला था सलमान को रोल
सुनील ग्रोवर के बाद वरुण धवन के साथ भी कर डाला सलमान खान ने ये काम, फोटो हुईं वायरल
उन्होंने कहा, "तब मेरी बहन अलवीरा ने मुझसे कहा, 'वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और ये उनकी पहली फिल्म है और तुम्हें उनकी पहली फिल्म में मदद करनी चाहिए.' इसके बाद करण जौहर मुझसे एक पार्टी में मिले. मैंने उनसे कहा कि मैं उनकी फिल्म अपनी बहन, यश (जौहर) अंकल, हीरू (जौहर) आंटी, करण जौहर और शाहरुख खान की वजह से करने के लिए तैयार हूं. इस तरह मैं इस फिल्म का हिस्सा बना." सलमान ने कहा कि उन्हें फिल्म की रोमांटिक कहानी बहुत पसंद आई थी. अंत में सलमान ने करण से मजाकिया अंदाज में कहा, "यार, किसी दिन मेरे साथ दोबारा काम करो."
#Bharat @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/6obMM9y7KT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2018
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
बता दें, सलमान खान की फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. 'भारत' में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी और इसमें सलमान खान बहुत ही अनोखे अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का प्रोमो भी रिलीज हो गया है, और इसे काफी पसंद भी किया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं