विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2024

25 साल पहले फिल्म में किया था रोमांस, अब इवेंट में देखा तो एक्ट्रेस को गले लगाने के लिए उठे सलमान खान

सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सलमान अपनी कोस्टार रहीं सोनाली को गले लगाने के लिए उठते नजर आ रहे हैं.

25 साल पहले फिल्म में किया था रोमांस, अब इवेंट में देखा तो एक्ट्रेस को गले लगाने के लिए उठे सलमान खान
सलमान खान ने सोनाली बेंद्रे को लगाया गले
नई दिल्ली:

सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी कोस्टार रह चुकीं सोनाली बेंद्रे से मिलने के लिए अपनी सीट से उठते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बच्चे बोले मोरेया इवेंट का था. इसमें ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी को लेकर बात की गई. इस इवेंट में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे और दूसरे सेलेब्स चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे. सलमान खान पहले पहुंच चुके थे तो वो अपनी सीट लेकर आराम से बैठे हुए थे लेकिन जैसे ही उन्होंने सोनाली को आते देखा वह तुरंत खड़े हो गए और एक्ट्रेस के आते ही उन्हें गले लगाकर विश किया.

सोशल मीडिया यूजर्स को फिर याद आई भाई की शादी

इधर सलमान खान का ये वीडियो आया तो उधर भाई के फैन्स को उनकी शादी याद आ गई. एक मे कमेंट किया, 25 साल पहले साथ काम किया था. शादी कर ली होती तो क्या बात होती. एक ने मजाक करते हुए लिखा, भाई अब बुड्ढा हो गया है उठा नहीं जा रहा. एक ने लिखा, हमारे बचपन के फेवरेट हीरो बूढ़े होते जा रहे हैं. एक बोला, अपने फेवरेट हीरो को बूढ़ा होता देख दुख हो रहा है.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर देखा जाए तो सलमान खान अब सिकंदर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान भाई के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इस बार डायरेक्शन की कमान ए.आर.मुर्गदौस ने संभाली है. देखना होगा कि भाईजान के साथ मिलकर ये कमाल कर दिखाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: