विज्ञापन

कंटेस्टेंट का डांस देख शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा कमेंट कि सलमान खान की छूटी हंसी, भाईजान का रिएक्शन देख एक्ट्रेस भी रह गई हैरान

सलमान खान शानदार एक्टर के साथ साथ एक बेहद शानदार होस्ट भी हैं. वो जानते हैं कि रियलिटी शो में ह्यूमर कैसे कायम रखा जाता है. एक रियलिटी शो के दौरान उन्होंने जज बनी शिल्पा शेट्टी के साथ जमकर मस्ती की.

कंटेस्टेंट का डांस देख शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा कमेंट कि सलमान खान की छूटी हंसी, भाईजान का रिएक्शन देख एक्ट्रेस भी रह गई हैरान
जब शिल्पा शेट्टी के कमेंट पर उछल पड़े सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान (salman khan)यारों के यार कहे जाते हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत शानदार है. फिल्मों के अलावा सलमान जब रियलिटी शोज और बिग बॉस में होते हैं तो उनका अलग ही दोस्ताना और मस्ताना अंदाज लोगों को देखने को मिलता है. ऐसे में सलमान अपने को स्टार और साथ के लोगों को भी नहीं छोड़ते और जमकर मजे लेते हैं. ऐसा ही एक वाकया डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के सीजन 3 में हुआ  था जहां सलमान और कटरीना बतौर गेस्ट पहुंचे थे. सलमान कटरीना और शो की जज शिल्पा शेट्टी के बीच बैठे थे और शिल्पा ने जब एक कंटेस्टेंट के डांस पर अपनी राय दी तो सलमान खान ने जोरदार रिएक्शन देकर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया.

जब शिल्पा शेट्टी के डायलॉग पर सलमान खान ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को देखकर आप पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इस शो में सलमान खान कंटेस्टेंट का डांस देख रहे थे. ऐसे में जब शिल्पा ने एक कंटेस्टेंट के डांस पर कमेंट किया तो उनकी हरकत देखने लायक थी. शिल्पा ने कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहा कि आज आपकी बॉडी तो मूव कर रही थी बट आपका दिल नाच रहा था. ये सुनते ही सलमान खान सीट से खड़े हो गए.

उन्होंने वाह वाह करते हुए तालियां बजानी शुरु कर दी. इसके बाद शिल्पा शेट्टी का कमेंट दोहराया. इसके बाद वो फिर बैठे और फिर उठे. इसके बाद शिल्पा समझ गईं कि सलमान उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वो बोली..हो गया हो गया...कटरीना इसे पकड़ो. लेकिन सलमान रुके नहीं, उन्होंने अपनी ही फिल्म दबंग का डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से लगता है ...से भी बुरा. ये सुनते ही आस पास के लोग हंसते हुए दोहरे हो गए. शिल्पा खुद को हंसने से रोक नहीं पा रही थी और वॉट वॉट करती रह गईं.

सलमान खान ने हंसते हंसते लगा दी शिल्पा की क्लास

शिल्पा ने कहा कि ये तो अच्छी लाइन थी..लेकिन सलमान खान इस दौरान जोर लगाकर बोलते रहे...आपका दिल नाच रहा था और आपके फेफड़े फड़फड़ा रहे थे और आपका जिगर कभी इधर था और कभी उधर..तब शिल्पा हंसते हुए सलमान को रोकने के अंदाज में बोली..अब हो गया. इस दौरान शो के होस्ट, जजेज और ऑडियंस समेत कंटेस्टेंट तक लगातार हंसते रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: