बॉलीवुड के दबंग खान आज 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. हालांकि सलमान खान की पूरी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही है. चाहे उनकी फिल्में हो या पर्सनल लाइफ, हर कोई उन्हें किस्सों को जानता है. इसी बीच सलमान के बचपन का किस्सा सुनाते हुए उनके पिता सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे की पढ़ाई से जुड़ी एक कहानी शेयर करते दिख रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो में एक बार पटकथा लेखक सलीम खान और उनके बेटे एक्टर सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान पहुंचे थे. जहां सलीम खान ने बताया कि एक गणेश नाम का व्यक्ति सलमान और उनके बाकी भाइयों को पेपर लीक करके देता था. दरअसल, सलीम ने खुलासा किया कि कई साल पहले गणेश नाम का एक शख्स उनके घर आया करता था और खास स्वागत होता था. “‘गणेश आया है', ‘गणेश को चाय पिलाओ', ‘अरे, गणेश के लिए कुर्सी ले आओ बैठने के लिए'… इन सबको देखते हुए मैंने पूछा कि ये गणेश कौन है, जिसे इस घर में मुझ से ज्यादा इज्जत मिलती है. सलीम खान आगे कहते हैं, बाद में मुझे पता लगा जब परीक्षा का पेपर लीक होता था, वो इनको लाके देता था,” इस बात पर सभी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, सलमान खान की कई फनी किस्से पिता सलीम खान ने शो में फैंस को सुनाए थे, जो आज सलमान खान के बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं इन वायरल वीडियो पर फैंस हंसते दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं