बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की दबंग पर्सनालिटी के चलते इंडस्ट्री में उन्हें दबंग खान के नाम से बुलाया जाता है, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि वह बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. उनके शो बिग बॉस में अक्सर सलमान को गेस्ट के तौर पर पहुंचे बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जाता है. सलमान का अपनी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा से खास रिश्ता है. शुरु से ही सलमान खान को आयत पर प्यार लुटाते हुए फैंस देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों का एक ही दिन बर्थडे आता है.
एक ही दिन आता है बर्थडे
जी हां, सलमान खान और आयत शर्मा का बर्थडे एक ही दिन यानी 27 दिसंबर को आता है. इसी के चलते दोनों की अक्सर बर्थडे सेलिब्रेशन में साथ केक काटने की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. जहां एक्टर आयुष शर्मा और अर्पिता खान की बेटी आयत 3 साल की होने जा रही हैं तो वहीं सलमान इस 27 दिसंबर को 57 साल के होने वाले हैं.
आयत संग खेलते हैं सलमान
सलमान खान की सख्त पर्सनालिटी सॉफ्ट हो जाती है, जब आयत उनके सामने आती हैं. आयत के साथ खेलना हो या उन्हें गोद में घुमाना हो, सलमान अक्सर उनके साथ फैमिली फंक्शन में नजर आते हैं. वहीं भाईजान की इन मस्ती भरे पलों को उनकी बहन अर्पिता सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाती है. वहीं फैंस भी सलमान और आयत के फोटोज और वीडियो पर कमेंट करते हुए प्यार लुटाते हैं. इतना ही नहीं खुद सलमान भी अपनी भांजी के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हालांकि अपने भांजे के साथ भी वह कई बार पोस्ट शेयर कर चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आयत शर्मा संग उनकी फोटोज और वीडियो ज्यादा ध्यान खींचती हैं.
बता दें, हाल ही में अर्पिता खान और एक्टर आयुश शर्मा ने अपनी बेटी आयत की प्री बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की थी, जिसमें कई सितारे पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं