 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सलमान खान के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं और अब रेमो डिसूजा ने उनके लिए एक और खुशखबरी दी है. कॉरियोग्राफी से निर्देशन की दिशा में बढ़े रेमो डिसूजा ने अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. अभी तक इस फिल्म की कास्ट को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थीं, गुरुवार से रेमो ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. रेमो ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के क्लैप का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी रेस. #Race3Begins #Race3.' यह 'रेस' सीक्वेल की तीसरी फिल्म है. अभी तक इस फिल्म के दोनों पार्ट्स में सैफ अली खान नजर आए थे, लेकिन इस तीसरे भाग में सलमान खान नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के तीसरे भाग की बागडोर रेमो डिसूजा ने निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान से अपने हाथों में ले ली है.
 
यह भी पढ़ें: आखिर मिल गया बॉबी देओल को काम, Race 3 में सलमान खान के साथ आएंगे नजर
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, डेसी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. जैकलीन 'रेस 2' में भी नजर आ चुकी हैं. प्रोड्यूसर रमेश तोरानी सलमान खान की इस फिल्म को भी अगले साल 'ईद' पर लेकर आ रहे हैं.
 
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार साकिब सलीम, डेसी शाह और बॉबी देओल ने शूट की शुरुआत एक एक्शन सीक्वेल से की है, जबकि सलमान और जैकलीन थोड़े समय बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. प्रोड्यूसर रमेश तोरानी का कहना है, 'हालांकि जैकलीन और सलमान अभी इस फिल्म की शूटिंग 12 नवंबर के बाद करेंगे लेकिन महूर्त शूट के लिए यह दोनों भी यहां मौजूद थे.' उनके अनुसार पहले 25 दिन के शेड्यूल में एक्शन और रोमांटिक सीन शूट किए जाएंगे. जबकि गानों की शूटिंग अगले शेड्यूल में होगी.
 
यह भी पढ़ें: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का बेसब्री से इंतजार कर रही है उनकी ये को-एक्ट्रेस
बता दें कि 2008 में आई 'रेस' की पहली फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए थे, जबकि 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म के दूसरे भाग में सैफ, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए थे.
VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने की NDTV से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                Baki sab toh Theek Hai but look at how hot, cool, sweet, charming & sexy is rameshji looking in this Race 3 ke team pic mein . pic.twitter.com/mpkYOUaxOK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 10, 2017
यह भी पढ़ें: आखिर मिल गया बॉबी देओल को काम, Race 3 में सलमान खान के साथ आएंगे नजर
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, डेसी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. जैकलीन 'रेस 2' में भी नजर आ चुकी हैं. प्रोड्यूसर रमेश तोरानी सलमान खान की इस फिल्म को भी अगले साल 'ईद' पर लेकर आ रहे हैं.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार साकिब सलीम, डेसी शाह और बॉबी देओल ने शूट की शुरुआत एक एक्शन सीक्वेल से की है, जबकि सलमान और जैकलीन थोड़े समय बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. प्रोड्यूसर रमेश तोरानी का कहना है, 'हालांकि जैकलीन और सलमान अभी इस फिल्म की शूटिंग 12 नवंबर के बाद करेंगे लेकिन महूर्त शूट के लिए यह दोनों भी यहां मौजूद थे.' उनके अनुसार पहले 25 दिन के शेड्यूल में एक्शन और रोमांटिक सीन शूट किए जाएंगे. जबकि गानों की शूटिंग अगले शेड्यूल में होगी.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का बेसब्री से इंतजार कर रही है उनकी ये को-एक्ट्रेस
बता दें कि 2008 में आई 'रेस' की पहली फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए थे, जबकि 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म के दूसरे भाग में सैफ, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए थे.
VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने की NDTV से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
