बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग खान यानी की सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन उनके इस खास दिन से एक दिन पहले पनवेल वाले फार्म हाउस पर एक सांप ने उन्हें डस लिया था. सलमान के पिता सलीम खान ने बताया कि सलमान अब पहले से बेहतर हैं. इस घटना के बाद फैंस उनकी तबीयत जानने के लिए बेताब हैं. वहीं बीती देर रात अपने चाहने वालों का प्यार और जोश देख भाईजान घर से बाहर आते हैं और सभी के इस प्यार को देख धन्यवाद भी देते हैं.
सलमान को देख फैंस ने गाया ये गाना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान फैंस और पैपराजी को देर रात तक खड़ा देख फार्म हाउस से बाहर आते हैं. भाईजान के बाहर आते ही फैंस उनके लिए 'बार-बार ये दिन आए' गाना गाना शुरु कर देते हैं. इतना ही नहीं वे जोर-जोर से चिल्लाते हैं 'ठीक तो होना ही था, क्योंकि आज तो भाई का बड्डे है.' सलमान अपने फैंस इस प्यार को देख अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान देख फैंस का दिल खुश हो जाता है.
कैटरीना के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पटानी के साथ देखा गया था. इन दिनों वे टीवी के मोस्ट पॉपुलर शे 'बिग बॉस 15' को होस्त करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं आने वाली फिल्म की बात करें तो सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं