Salaar Worldwide Box Office Collection Day 3: बाहुबली के बाद प्रभास की सालार ब्लॉकबस्टर साबित होती दिख रही है. ऐसा हम नहीं केवल 3 दिनों में फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो कि 100 या 200 करोड़ नहीं बल्कि 400 करोड़ पार की कमाई केवल 3 दिनों में हासिल कर चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं देखना होगा कि क्रिसमस हॉलीडे में सालार 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं. लेकिन आपको बताते हैं कि 3 दिनों में सालार ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई हासिल की है.
खबरों के मुताबिक, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की सालार का तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 402 करोड़ रुपए हो चुका है. जबकि भारत में यह कमाई 209.1 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं पहले तीन दिनों की बात करें तो 90.7 करोड़ की ओपनिंग फिल्म सालार ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़ और तीसरे दिन 62.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की.
Deva Rules the Box Office 💰💪
— Alluri Suresh Varma (@sureshvarmaz) December 25, 2023
Rebel Star Rampage 💥🔥🔥🔥
𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑲𝑨 𝑺𝑨𝑳𝑨𝑨𝑹 🔥
P R A B H A S 💪🤘💥😎#BlockbusterSalaar hits 𝟒𝟎𝟐 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 𝐢𝐧 𝟑 𝐃𝐚𝐲𝐬 #Prabhas #SalaarCeaseFire pic.twitter.com/Yyy4QK2emh
इसके अलावा खबरें हैं कि प्रशांत नील की फिल्म ने क्रिसमस हॉलीडे पर 25000 से ज्यादा टिकट बेच दी हैं, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. गौरतलब है कि प्रशांत नील की सालार से पहले साहो और आदिपुरुष जैसी प्रभास की फिल्म फ्लॉप गई हैं. लेकिन सालार पार्ट 1 सीजफायर ने पूरा खेल पलटते हुए डंकी को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं