Salaar Part 2 Shauryanga Parvam: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी होम्बले फिल्म्स की 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' प्रशंसकों और दर्शकों के लिए जोरदार सरप्राइज लेकर आई है. प्रशांत नील एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने खानसार की ऐसी दुनिया रची कि फैन्स को बांधकर ही रख दिया. यही वजह है कि फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म के प्लॉट और सीक्वल 'सालार 2: शौर्यांग पर्वम' में होने वाली संभावनाओं के बारे में कुछ बातें निकलकर सामने आनी शुरू हो गई हैं. गौरतलब है कि फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जहां प्रभास उर्फ देवरा के पिता धारा को मन्नार जनजातियों के प्रमुख जगपति बाबू द्वारा मार दिया जाता है.
अब क्योंकि प्रभास के ऑन-स्क्रीन पिता की हत्या के इस सीन को 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में दिखाया गया है, यह तो तय है कि कहानी के आगे के हिस्से के रूप में इस कहानी का प्रीक्वल सीक्वल में भी दिखाया जाएगा. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देवरा के पिता धारा का किरदार एंटरटेनमेंट जगत के सबसे बड़े नामों में से एक द्वारा निभाया जाना है. क्योंकि फिल्म में धारा का चेहरा सामने नहीं आया है, इसलिए सभी हैरान है कि क्या प्रभास के किरदार के लिए किसी बड़े अभिनेता को शामिल किए जाने की कोई संभावना है? वहीं प्रशंसकों और दर्शकों की इसी उत्सुकता को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' से धारा की तस्वीर साझा की और लिखा, 'धारा कौन प्ले करेगा? शौर्यांग पर्वम में देवरथ के पिता!'
लोगों के बीच सलार के सीक्वल को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है और वे खानसार के ड्रामा और आगे के चैप्टर के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. होम्बले फिल्म्स की 'सालार: पार्ट 1' सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया है और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर निर्मित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं