
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म सिकंदर का इंतजार सभी को है. इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना रोमांस करती दिखेंगी. यह दोनों कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. इस वजह से फैंस में पहले से ही उत्साह बना हुआ था. ऐसे में अब साजिद नाडियाडवाला ने फैंस को एक और वजह से चौंका दिया है. हालांकि यह सरप्राइज उनकी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर है. जी हां, साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
साजिद नाडियाडवाला ने वजन कम कर फैंस को चौंकाया
दरअसल, साजिद ने होली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए. तस्वीरों में साजिद ब्लैक शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जो सामने से खुली हुई है और उन्होंने इसके ऊपर ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी है. इसके साथ में उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस को पेयर किया है, जो उन्हें बहुत अच्छे से सूट कर रही है. साजिद ने अपने बालों में पोनी बनाई है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है. इन तस्वीरों के साथ साजिद ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी हैप्पी होली, होली की ढेर सारी शुभकामनाएं."
साजिद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या बात है साजिद भाई!" वहीं एक अन्य ने कहा, "हीरो बनने का समय आ गया है." कुछ लोग तो उन्हें "बॉलीवुड का हीमैन" भी कह रहे हैं. इस तरह से साजिद का यह नया लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. साजिद नाडियाडवाला का यह नया अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है, और अब सबकी नजरें उनकी आगामी फिल्म सिकंदर पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं