विज्ञापन

सैयारा का मतलब क्या होता है? अगर नहीं जानते तो जरूर पढ़ें

Saiyaara Meaning: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म एक्सपर्ट कोमल नहाटा ने मॉडर्न डे दिलवाले दुल्हनिया बताया है.

सैयारा का मतलब क्या होता है? अगर नहीं जानते तो जरूर पढ़ें
Saiyaara Meaning: सैयारा का मतलब क्या होता है?
नई दिल्ली:

Saiyaara Meaning: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक हर जगह हल्ला मचाए हुए हैं. ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को आए पांच दिन हो चुके हैं और अभी तक कमाई की रफ्तार में बस तेजी ही देखने को मिली है. आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 113.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

क्या है सैय्यारा का मतलब ?

फिल्म का नाम सैयारा है...पूरी फिल्म में सैयारा का जिक्र होता है. हीरोइन फिल्म के हीरो को अपना सैयारा बताती है. लेकिन ये सैयारा का मतलब क्या होता है. इस शब्द का असली मतलब क्या है. फिल्म में हीरोइन वाणी कहती हैं कि सैयारा का मतलब वो तारा होता है जो अपनी चमक खोए बिना बस आगे बढ़ता जाता है. अब अगर वैसे इस फिल्म का मतलब देखा जाए तो इसका मतलब इसी तरह का होता है. सैयारा का मतलब होता है वो तारा जो लगातार घूमता ही रहे. 
 

सैयारा को बताया मॉडर्न डे डीडीएलजे

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म एक्सपर्ट कोमल नहाटा ने मॉडर्न डे दिलवाले दुल्हनिया बताया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी यही कहा जा रहा है कि यंग जनरेशन अपने हम उम्र एक्टर्स को स्क्रीन पर एक लव स्टोरी पेश करते देख कनेक्ट कर पा रहे हैं जो कि प्रोड्यूसर्स के साथ साथ फिल्म की लीड एक्टर्स के लिए भी फायदेमंद रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com