
सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें एक विलेन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सैयारा 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई और दर्शकों के दिलों पर छा गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल दो दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में कर ली है. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद से जहां सैयारा को सराहना मिल रही है तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह कोरियन फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर का रीमेक है.
कोरियन फिल्म का रीमेक बताते हुए एक यूजर ने लिखा, मैं सोच रहा था कि मैंने #Saiyaara की कहानी किसी कोरियन फिल्म में देखी है. पहले तो समझ नहीं आया, लेकिन अब मुझे याद आया. वह फिल्म है "अ मोमेंट टू रिमेंबर". एक बेहतरीन फिल्म. मोहित सूरी और वाईआरएफ ने अपनी फिल्म बनाई है, जिसमें सभी जरूरी चीज़ें हैं #SaiyaaraReview
काश लोग उसे भी देखें.
I was thinking I'd seen the #Saiyaara story in a Korean movie — couldn't place it at first, but now I remember:d film is A Moment to Remember. A brilliant one. Here Mohit Suri & YRF made their own with all d right ingredients #SaiyaaraReview
— N O L A N (@krrishnolan) July 20, 2025
I just hope people watch that one too. pic.twitter.com/C4tGf7640y
🎬 #Saiyaara Inspired Again?
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) July 19, 2025
After Murder 2, Awarapan & Ek Villain, is #MohitSuri's latest hit #Saiyaara also inspired by the Korean classic A Moment to Remember?
👉 Emotional depth, memory loss theme, and romantic tragedy — uncanny similarities being discussed!… pic.twitter.com/JMlLaTCwft
दूसरे यूजर ने लिखा, सैयारा इंस्पायर्ट अगेन. मर्डर 2, आवारापन और एक विलेन के बाद मोहित सूरी की लेटेस्ट हिट सैयारा भी कोरियन क्लासिक ए मोमेंट टू रिमेंबर से इंस्पायर्ड है. तीसरे यूजर ने लिख, तो सैयारा कोरियन फिल्म की कॉपी है. मोहित सूरी ने ओरिजनल फिल्म बनाई ही नहीं कभी. हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा कि सैयारा ए मोमेंट टू रिमेंबर का रीमेक नहीं है. हां कुछ कहानी में ऐसे हिस्से हैं, जो कोरियन फिल्म से मिलते जुलते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह कॉपी है.
So #SAIYAARA is a copy of this KOREAN FILM! (Read the synopsis)
— Chanduminati (@illuminatiGuyy) July 18, 2025
Mohit Suri has barely made any original film. pic.twitter.com/Oyqx3BgzVB
For those, who are asking! Film #Saiyaraa is the copy of this Korean film! “A Moment To Remember” pic.twitter.com/x4SSUUvpq4
— KRK (@kamaalrkhan) July 19, 2025
बता दें कोरियन फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर एक क्लासिक मूवी है, जो ग्लोबल हिट साबित हुई थी. फिल्म में सोन ये जिन और जंग वू संग लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जिनका समाज में स्टेटस अलग है. लेकिन उनकी शादी होती और प्यार हो जाता है. लेकिन बाद में बता चलता है कि उसकी वाइफ को अलजाइमर (भूलने की बीमारी) हो जाती है और वह उसे पूरी तरह भूल जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं