विज्ञापन

ना शाहरुख खान ना ही सलमान खान, इस एक्टर के फैन हैं अहान पांडे, जल्द नजर आएगा 4000 करोड़ की फिल्म में

अहान पांडे की फिल्म सैयारा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अहान अपनी पहली ही फिल्म से हर जगह छा गए हैं. इस मौके पर अहान पांडे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने फेवरेट हीरो की मिमिक्री कर रहे हैं.

ना शाहरुख खान ना ही सलमान खान, इस एक्टर के फैन हैं अहान पांडे, जल्द नजर आएगा 4000 करोड़ की फिल्म में
रणबीर कपूर के बहुत बड़े फैन हैं अहान पांडे! पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए हैं. सैयारा अहान की डेब्यू फिल्म है और पहली ही फिल्म से वो हर जगह छा गए हैं. अहान पांडे की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. क्या आपको पता है अहान पांडे रणबीर कपूर के फैन हैं. अहान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रणबीर की फिल्मों के गानों पर मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं. अहान का ये अंदाज आपका दिल जीत लेगा.



अहान हैं रणबीर कपूर के फैन
सोशल मीडिया पर एक फैन ने अहान पांडे की वीडियो शेयर की है जिसमें वो रणबीर कपूर के गानों पर उन्हीं की तरह एक्टिंग कर रहे हैं. अहान का इस वीडियो में रणबीर जैसा ही अंदाज दिख रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखकर ही लग रहा है कि अहान रणबीर के कितने बड़े फैन हैं. इस वीडियो में अहान पांडे के अलग अलग वीडियोज को कंपाइल किया गया है. 

फैंस ने किए कमेंट
अहान के इस वायरल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सैयारा से पहले तो आप शायद उसे जानते भी नहीं थे. इसे शेयर करने वाले इंस्टाग्राम हैंडल ने कैप्शन में ही लिखा है, तब पता चला कि अहान पांडे का हिट होना किस्मत में ही लिखा है, जब मुझे पता चला कि वो रणबीर कपूर का फैन है. एक ने लिखा- अहान बनेगा सबसे बड़ा स्टार.

अहान पांडे की बात करें तो सैयारा से रातों रात स्टार बन गए थे. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म तीन दिनों में 83 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सैयारा ने तीन दिन में ही अपना बजट पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा देर नहीं लगने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com