विज्ञापन

गणतंत्र दिवस के मौके पर सायरा बानो ने दिलीप कुमार की 60 साल पुरानी फिल्म को किया याद, इस नाम से वैजयंती माला को एक्ट्रेस ने पुकारा 

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिवंगत पति-सुपरस्टार दिलीप कुमार की 60 साल पुरानी फिल्म को याद किया और वैजयंती माला को अक्का कहकर पुकारा.

गणतंत्र दिवस के मौके पर सायरा बानो ने दिलीप कुमार की 60 साल पुरानी फिल्म को किया याद, इस नाम से वैजयंती माला को एक्ट्रेस ने पुकारा 
गणतंत्र दिवस पर दिलीप कुमार की लीडर को सायरा बानो ने किया याद
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिवंगत पति-सुपरस्टार दिलीप कुमार को याद करते हुए फिल्म ‘लीडर' में उनके कभी न भूल पाने वाले सीन को शेयर किया. उन्होंने कहा कि विविधता में देश की एकता होती है. सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिलीप कुमार की कई ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरें और उनकी लोकप्रिय फिल्मों से उनके थ्रोबैक क्लिप शेयर किए. पोस्ट के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें बताया कि दिवंगत एक्टर अपने अधिकारों और कर्तव्यों को पूरा करने में दृढ़ विश्वास रखते थे और उन्होंने हमेशा समानता के अधिकार को सबसे ऊपर रखा.

सायरा बानो ने लिखा, “मैंने हमेशा माना है कि एक राष्ट्र की ताकत उसकी विविधता में होती है, लेकिन यह केवल एक चीज से संतुलित होती है और वह है समानता. यह केवल मेरा विश्वास नहीं है, बल्कि यह मेरे 'साहिब' के दिल के करीब था. वह अक्सर कहते थे कि भारत में भाषा, संस्कृति और विश्वासों में हमारे बीच के बड़े अंतर को पाटा जा सकता है. बड़े अंतर के बावजूद राष्ट्र का असली सार सभी के साथ समान व्यवहार करना है. यह उनके जीवन और कार्य की आधारशिला थी और यह एक ऐसा सिद्धांत है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखती हूं.”

अभिनेत्री ने लिखा, “ 'साहिब' अपने अधिकारों और कर्तव्यों को पूरा करने में दृढ़ विश्वास रखते थे, हमेशा समानता के अधिकार को सबसे ऊपर रखते थे। उनका मानना ​​था कि समानता केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं है, यह एक नैतिक कर्तव्य है जो हम सभी को मनुष्य होने के नाते एक-दूसरे के प्रति करना चाहिए.”

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुझे 'लीडर' में वैजयंती माला 'अक्का' के साथ उनके कभी न भूल पाने वाले दृश्यों में से एक याद आ रहा है, जहां वह एकता की ताकत के बारे में बात करते हैं. अपनी आवाज में उस उत्कृष्ट दृढ़ विश्वास के साथ, 'साहिब' ने कहा कि समानता प्रगति की नींव बनाती है और एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति एक साथ खड़े होने, एक-दूसरे का विकास करने और एक-दूसरे के साथ करुणा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में निहित है.

“उनका यह भी मानना ​​था कि विनम्रता से संबंधित छोटे-छोटे काम सबसे बड़ी खाई को भी पाट सकते हैं और एकजुटता के साथ दुनिया बना सकते हैं. हम गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं. मैं हर उस व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जो राष्ट्र में मानवता की भावना को पोषित करने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित करता है. आइए, हम याद रखें कि हममें से हर कोई मानवता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.” सायरा बानो ने पोस्ट के अंत में सभी से उन आदर्शों का सम्मान करने को कहा जो भारत को अद्वितीय और अविश्वसनीय बनाते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com