विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

सलमान खान की को-स्टार Saiee Manjrekar वर्कआउट के बीच ही करने लगीं डांस, बार-बार देखा जा रहा है Video

सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) का जिम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अपने एक वीडियो में जहां सई मांजरेकर जिम में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं अगले वीडियो में वह जिम में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

सलमान खान की को-स्टार Saiee Manjrekar वर्कआउट के बीच ही करने लगीं डांस, बार-बार देखा जा रहा है Video
सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) वर्कआउट के बीच ही करने लगीं डांस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सई मांजरेकर जिम में वर्कआउट के बीच ही करने लगीं डांस
जिम में मस्ती करती दिखाई दीं सई मांजरेकर
सई मांजरेकर का वीडियो खूब हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'दबंग 3' से डेब्यू करने वाली सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. फिल्म 'दबंग 3' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार सई मांजरेकर का जिम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अपने एक वीडियो में जहां सई मांजरेकर जिम में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं अगले वीडियो में वह जिम में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किये हैं, जिसे अभी तक 60 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इसके साथ ही फैंस भी सई मांजरेकर के वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सई मांजरेकर ने लिखा, "मेरे भाई और ट्रेनर बनने की एक झलक. वह हमेशा मेरा साथ देता है. मैं सेट पर बीच-बीच में क्या करती हूं, इसे देखने के लिए आगे जरूर बढ़ें. जर्सी के लिए भी शुक्रिया." पहले वीडियो में जहां साईं मांजरेकर वर्कआउट करती हैं तो वहीं अगले वीडियो में वह अंग्रेजी गाने पर थिरकना शुरू कर देती हैं. 

बता दें कि सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ 'दबंग 3' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री की थी. 'दबंग 3' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के बाद साईं मांजरेकर का एल्बम सॉन्ग 'मांझा' भी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में वह सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ दिखाई दी थीं. वहीं, हाल ही में खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म अंतिम में अब अविका गोर की जगह साईं मांजरेकर नजर आ सकती हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी खुद उनके पिता महेश मांजरेकर ने दी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com