विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

Saaho First Look: अब तलवार के साथ नहीं सूट-बूट में नजर आएंगे 'बाहुबली' प्रभास

प्रभास के 38वें जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म 'साहो' की पहली झलक सामने आई है. फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रभास सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं.

Saaho First Look: अब तलवार के साथ नहीं सूट-बूट में नजर आएंगे 'बाहुबली' प्रभास
'साहो' का फर्स्ट लुक.
  • 'साहो' का फर्स्ट लुक आउट
  • 38वें जन्मदिन पर सामने आई प्रभास की नई फिल्म की झलक
  • श्रद्धा कपूर के साथ 'साहो' में रोमांस करते दिखेंगे अभिनेता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों के जरिए देश-दुनिया में अपनी खास पहचान बनने वाले साउथ सुपरस्टा प्रभास की नई फिल्म साहो का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. प्रभास के 38वें जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म की झलक दिखाई गई है. फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रभास सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गलाबंद से अपना आधा चेहरा ढक रखा है. 

पढ़ें: एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे 'बाहुबली', खुद को बताया नौकरी के लिए आलसी
2017 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली- द कनक्लूजन' में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' है, जिसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ जमेगी. इसमें नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार में दिखेंगे.

VIDEO: टीम 'गोलमाल अगेन' से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com