सुपरहिट बाहुबली सीरीज से भी कुछ बड़ा जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है जिसे 'आरआरआर' नाम दिया गया है. उम्दा विसुअल्स से भरपूर इस फिल्म को 7 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा. आरआरआर (RRR) मास एंथम का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में राम चरण और जूनियर एनटीआर की एकसाथ डांस करते हुए झलक भी साझा की गई है. बैकग्राउंड में फिल्म का भव्य सेट दिखाई दे रहा है. एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की टीम को कोरियोग्राफर और अन्य क्रू मेंबर्स के साथ भी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स हैं, ये दोनों आरआरआर (RRR) में स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगे. स्वतंत्रता पूर्व भारत पर आधारित, यह फिल्म प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों की काल्पनिक कहानी है, जिसे जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा चित्रित किया गया है.
भारत की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर में राम चरण, एनटीआर जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं. आरआरआर (RRR) एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है. पेन स्टूडियोज़ ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं.
KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं