वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वरुण धवन के फैंस के अलावा सलमान खान के फैंस भी बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि भाईजान ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है. हालांकि बेबी जॉन ने उम्मीद से कम ओपनिंग की है. वहीं एक फिल्म ऐसी भी है जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर डाली है.
इस फिल्म का नाम गेम चेंजर है. गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन अमेरिका में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ऐसे में गेम चेंजर के अमेरिका में अब तक 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है.जो एक प्रभावशाली उपलब्धि है. थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद उत्साह और भी बढ़ने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है. वहीं लंबे समय बाद राम चरण स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, इसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, वहीं राम चरण उत्साह के साथ ही प्रेशर भी महसूस कर रहे हैं. राम चरण की कोई फिल्म रिलीज़ हुए दो साल हो चुके हैं और इस वजह से, उन पर गेम चेंजर के साथ हिट देने का बहुत दबाव है. गेम चेंजर में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, नवीन चंद्रा, समुथिरकानी और अन्य जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं