विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

रामायण से इंस्पायर्ड है सिंघम अगेन की कहानी, हनुमान जैसा किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह ?

सिंघम अगेन साल 2024 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आई है उसने इसे लेकर एक्साइटेमेंट और बढ़ा दी है.

रामायण से इंस्पायर्ड है सिंघम अगेन की कहानी, हनुमान जैसा किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह ?
रणवीर सिंह के पोस्टर में हनुमान की झलक
नई दिल्ली:

'सिंघम अगेन' जिसमें दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दूसरे स्टार्स शामिल हैं....इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट मार्के में आई है. खबर है कि इस फिल्म की कहानी रामायण से इंस्पायर्ड होगी. पिंकविला की रिपोर्ट में इस बारे में कई डिटेल दी गई हैं. एक तो पहले ही पोस्टर रिलीज के बाद ऑडियंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट थी ऊपर से इस तरह की खबर ने फिल्म को लेकर एक अलग ही माहौल सेट कर दिया है. अब इंतजार है तो बस इस बात का कि फिल्म मेकर्स खुद सामने आकर थोड़े और पत्ते खोलें.

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के स्टोरीबोर्ड में रामायण से ली गई रेफरेंस

2024 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक सिंघम अगेन की कहानी पर फिलहाल रामायण वाला एंगल हर तरफ वायरल हो रहा है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह हनुमान के रूप में दिखाई देंगे. वैसे फिल्म से उनका जो पोस्टर रिलीज किया गया था उसमें भी बैग्राउंड में भगवान हनुमान की फोटो नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि कॉप यूनिवर्स के ओजी अजय देवगन के कैरेक्टर में भगवान राम की झलक होगी. अब ये साफ नहीं है कि करीना कपूर खान सीता के रोल में होंगी. कहानी आगे कैसे बढ़ेगी...रामायण का रेफरेंस किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा...ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा.

सिंघम अगेन की स्क्रिप्ट पर रोहित शेट्टी

रोहित ने कहा, "हम सिंघम अगेन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि स्क्रिप्ट वाकई बहुत अच्छी बनी है. यह लार्जर देन लाइफ है. सूर्यवंशी में हम इसे एक अलग लेवल पर ले गए और यह सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ी है. जिस तरह की स्क्रिप्टिंग हुई है और जिस तरह की कहानी है... यह कुछ अलग है."

उन्होंने आगे कहा, "जैसे जब मैंने इसे रणवीर को सुनाया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. कहानी आपको एक एक्साइट करती है. मैं बहुत कम ही किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होती हूं और सिंघम अगेन इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिस पर फिल्म शुरू करने के लिए मैं एक्साइटेड हूं." बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com