विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, स्टीरियोटाइप और पुरानी- पढ़ें मूवी रिव्यू

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर ने डायरेक्ट की है. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्नी गांगुली और अंजली आनंद लीड रोल में हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, स्टीरियोटाइप और पुरानी- पढ़ें मूवी रिव्यू
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
नई दिल्ली:

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर ने डायरेक्ट की है.  रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्नी गांगुली और अंजली आनंद लीड रोल में हैं. करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्शन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उन्होंने प्रेम कहानी उठायी है और वह भी नए दौर की और नए तेवरों के साथ. लेकिन कहानी और पात्रों को दिखाने के मामले में वह कुछ भी नया करते नजर नहीं आते हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक औसत फैमिली ड्रामा के तौर पर उभरकर सामने आती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टोरी

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टोरी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की है. रणवीर सिंह दिल्ली के अमीर पंजाबी परिवार से है. जिसे चमक धमक पसंद है. टशन में रहता है. अंग्रेजी में हाथ तंग है. वहीं आलिया भट्ट बंगाली परिवार से हैं. पढ़ी-लिखी हैं. अच्छी नौकरी करती हैं. दोनों मिलते हैं. एक दूसरे को समझते हैं और फिर दोनों को प्यार होता है. लेकिन दोनों के परिवार एकदम अलग तेवरों वाले हैं. रॉकी की फैमिली में कड़क मिजाज दादी हैं, एक प्यारे से दादा हैं, पापा हैं और बहन भी है. जबकि रानी की फैमिली कुछ सोफिस्टीकेटेड है. इस तरह इस दोनों एक होने का फैसला लेते हैं. लेकिन परिवारों के अलग-अलग तेवरों को देखते हुए दोनों फैमिली एक्सचेंज को चुनते हैं. रॉकी रानी के घर और रानी रॉकी के घर. इस इस छोटी सी कहानी को ढेर सारे फैमिली ड्रामा के साथ बुना जाता है. लेकिन फिल्म बहुत ज्यादा स्टीरियोटाइप लगती है. हालांकि करण जौहर ने पितृसत्तामक समाज और औरतों से जुड़े कई मसले उठाने की कोशिश की है. लेकिन कहानी उपदेशात्मक होकर एकदम सपाट जान पड़ती है. कुल मिलाकर डायरेक्शन भी औसत है. फिल्म में बेवजह के गाने और चमक-धमक को परोसा गया है. पौने तीन घंटे की लेंथ भी फिल्म को थकाऊ बनाने का काम करती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्टिंग

रणवीर सिंह ने रॉकी बनकर कतई एक्टिंग नहीं की है. वह फिल्म में उसी तरह नजर आए हैं जिस तरह वह असल जिंदगी में है. इसलिए करण जौहर को उनके कैरेक्टर पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है. आलिया भट्ट ने अच्छा काम किया है, लेकिन सीन्स में वह ओवर हो जाती हैं. कुल मिलाकर रानी, रॉकी पर भारी पड़ती नजर आती है. फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र तोता रॉय चौधरी और जया बच्चन ने भी अच्छा काम किया है. लेकिन कुछ भी यादगार नहीं है.  

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' वर्डिक्ट

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण जौहर सात साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं. लेकिन कुछ नया नहीं कर पाए हैं. फिल्म में पंजाबी लड़का है. बंगाली लड़की है और सबकुछ स्टीरियोटाइप है. कहानी ऐसा लगता है कि उपदेश देने के लिहाज से गढ़ी गई है. कुल मिलाकर यह करण जौहर स्टाइल फिल्म है. जिसे करण, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फैन्स एक बार जरूर देख सकते हैं.

रेटिंग: 2.5/5 स्टार
कलाकार: करण जौहर
कलाकार: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्नी गांगुली, क्षिती जोग, अंजली आनंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review, Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review, Karan Johar, Ranveer Singh, Alia Bhatt, Dharmendra, Jaya Bachchan, Shabana Azmi, Aamir Bashir, Tota Roy Choudhury, Churni Ganguly, Kshitee Jog, Anjali Anand, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिव्यू, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म समीक्षा, रॉकी और रानी की प्रेम फिल्म रिव्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com