Riteish Deshmukh Next Directorial Raja Shivaji First Glimpse: रितेश देशमुख बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सफलता के साथ डायरेक्शन का काम भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. साल 2022 में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख के साथ मराठी फिल्म "वेड" आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं एक्टर का निर्देशन सफल साबित हुआ था क्योंकि यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक बन गई थी. इसी बीच अब उन्होंने 2024 की छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर अपने नए प्रॉजेक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
रितेश देशमुख ने ट्विटर यानी अब एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म का नाम राजा शिवाजी लिखा हुआ है. वहीं निर्देशक रितेश विलासराव देशमुख, निर्माता ज्योती देशपांडे और जिनिलीया देशमुख लिखा गया है. वहीं जियो स्टूडियोज और मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
Chhatrapati Shivaji Maharaj is not just a name but an emotion. On the auspicious occasion of his birth anniversary, I join you in paying homage to the great son of the soil. May his legacy continue to inspire us for generations to come.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 19, 2024
We seek your blessings as we begin our new… pic.twitter.com/HPAQXhaygN
इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक्टर ने लिखा, छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक भावना हैं. उनकी जयंती के शुभ अवसर पर मैं इस धरती के महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने में आपके साथ शामिल हूं. उनकी विरासत हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरित करती रहेगी. हम अपनी नई यात्रा शुरू करते समय आपका आशीर्वाद चाहते हैं. जय शिवराय!! इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन दिया है. जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं फैंस उन्हें इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
फिल्म में से जुड़ी अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन यह मूवी मराठी और हिंदी में रिलीज की जाएगी. जबकि अभी तक रितेश देशमुख के अलावा अन्य कलाकारों के बारे में पता नहीं चला है. हालांकि फैंस इस नए प्रॉजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं