बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. उनके फनी वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बाल्ड लुक में सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं. थोड़ी ही देर में उनका सिर धड़ से अलग होकर सीढ़ियों पर चलने लगता है. रितेश देशमुख ने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए यह प्रैंक किया है. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने वीडियो को शेयर कैप्शन में लिखा है: "कोरोना वायरस के दौरान फन करने का समय. हेडवॉक." इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बाल्ड लुक में नजर आए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था: 'मैं हूं खलनायक. मैजिक मिरर'. वीडियो में रितेश कपड़े से शीशा साफ कर रहे थे, तभी उन्हें शीशे में खुद का बाल्ड लुक नजर आता है. वीडियो के बैकग्राउंड में संजय दत्त का गाना भी बज रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इस फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पड़ा. इस फिल्म से पहले रितेश देशमुख 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में रितेश बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मिलकर कॉमेडी करते दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं