बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अकसर इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो डालते हैं. कभी वह पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ वीडियो शेयर करते हैं तो कभी अकेले. लेकिन रितेश देशमुख के वीडियो की खास बात उनका खुद को पत्नी से प्रताड़ित दिखाना है. अकसर उनके वीडियो में देका गया है कि वह खुद को ऐसा दिखाते हैं जैसे न जाने जेनेलिया उनको कितना तंग करती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Funny Video) शेयर किया है जिसमें वह सवाल पूछने पर बहुत ही मजेदार जवाब देते हैं. रितेश देशमुख का यह फनी अंदाज उनके फैन्स की संख्या में लगातार इजाफा करता है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Funny Video) ने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'गुड मॉर्निंग.' इसमें एक वॉयसओवर है और रितेश से सवाल पूछा जाता है, 'सुबह लेट उठते हो तो खाने में क्या मिलता है?' इस पर रितेश देशमुख जवाब देते हैं, 'चप्पल.' इस तरह उनका फनी अंदाज एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत रहा है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार संग मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. रितेश देशमुख की लास्ट रिलीज फिल्म 'बागी 3' थी. रितेश सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का भी हिस्सा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं